कदौरा – बीते रोज मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने भाजपा नेता सहित आधा दर्जन जुआड़ियों को पकड़कर मुकदमा दर्ज किया।
रविवार की रात कस्बे के पुरवा मुहल्ले में हो रहे जुआ की सूचना पर थाना पुलिस ने घेराबंदी कर जुआ खेल रहे भाजपा नेता सहित आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए जुआड़ियों में सन्तोष पुत्र नन्द किशोर ,संदीप पुत्र भूरेलाल, जीशान उर्फ सूरा पुत्र जाकिर, महादेव पुत्र मुक्ता प्रसाद,अरविंद पुत्र भगवानदीन कस्बे के निवासी है जिनके पास से 3280 रुपये बरामद हुए है। जानकारी के अनुसार कस्बे के आधा दर्जन वार्डो में इस समय जुआ का फड़ लग रहा है कई बार मुहल्ले के लोगो ने जुआ का विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की जाती है। वही पुलिस ने भाजपा नेता को बिना कार्यवाही किये छोड़ दिया गया और नेता जी को जुआ न खेलने की नसीहत दी गयी।
टीम में सब इस्पेक्टर विनोद कुमार संजय पाल रमेश यादव,सुधीर यादव,अनोज सिंह,राजकुमार,संजीव रहे।