कदौरा (जालौन) रविवार को थाना क्षैत्र की एक महिला ने गांव के ही युवक पर घर मे घुसकर वलात्कार करने की कोशिश करने का आरोप लगाया । महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की ।
थाना क्षैत्र के ग्राम मदरालालपुर निवासिनी महिला ने पुलिस को दिये शिकायती पत्र के माध्यम से जानकारी देतेे हुये वताया कि शनिवार को देर शाम वह घर पर अकेली थी तभी गांव का ही युवक घर मे घुस आया था और मुह दवाकर वलात्कार की कोशिश करने लगा लेकिन उसके विरोध करने के वाद वह मौके से महिला को धमकी देते हुये भाग गया था ।
महिला के मुताविक युवक उसे फोन से काफी दिनो से परेशान कर रहा था जिसकी शिकायत उसके परिजनो से भी की गई थी लेकिन उसकी शिकायत करने का कोई असर नही पडा था । वही पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए घटना जाँच शुरू कर दी और कहा कि दोषी पाये जाने पर कार्यवाही की जायेगी।