जालौन में बजरंग दल ने पकड़ा मवेशियों से भरा कंटेनर ट्रक,कार्यकर्ताओं ने कंटेनर को पड़कर पुलिस को दी सूचना,चालक सहित 6 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया,मवेशियों से भरे ट्रक की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस,उरई कोतवाली क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का मामला.
सहारनपुर- नकुड कस्बे के तालाब में मिला व्यक्ति का शव, तालाब की सफाई के दौरान व्यक्ति का मिला शव, फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस मौके पर मौजूद, लोगों की भारी भीड़ भी मौके पर जमा, पुलिस शव की शिनाख्त कराने के प्रयास में जुटी, थाना नकुड क्षेत्र के क़स्बा नकुड की घटना.
कानपुर- नौबस्ता आवास विकास में सड़क पर मिला शव, राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, हीट स्ट्रोक के चलते व्यक्ति की मौत की आशंका, फेरी लगाकर सब्जी बेचने का काम करता था मृतक, नौबस्ता थाने की आवास विकास हंसपुरम का मामला.
कुशीनगर – नदी में नहाने गए 3 दोस्तों में एक युवक लापता, डूब रहे 3 लोगों में से 2 को स्थानीय लोगों ने बचाया, खड्डा नगर निवासी अभय गुप्ता हुआ लापता, खड्डा थाने की नारायणी नदी पीपा पुल की घटना.