जालौन :० कोतवाली कोंच क्षेत्र में सामने आए हिंदू युवती के अपहरण मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सपा नेता रिजवान मंसूरी उर्फ छोटू टाइगर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अपहृत युवती को भी सुरक्षित बरामद कर लिया है।
दिनांक 20 जनवरी 2026 को पीड़ित पिता द्वारा कोतवाली कोंच में तहरीर दी गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया कि उनकी 21 वर्षीय पुत्री को रिजवान मंसूरी उर्फ छोटू टाइगर, निवासी मोहल्ला जवाहर नगर, कोतवाली कोंच, जनपद जालौन, बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया था। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है। वहीं, अपहृत युवती को बरामद कर उसका चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है तथा बयान दर्ज कराने हेतु उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
पुलिस का कहना है कि मामले में अग्रिम विवेचनात्मक कार्रवाई प्रचलित है और सभी तथ्यों की गहनता से जांच की जा रही है।
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- दिल्ली एनसीआर
- देश
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
जालौन में हिंदू युवती अपहरण मामला, सपा नेता रिजवान मंसूरी उर्फ छोटू टाइगर गिरफ्तार
