कुठौन्द(जालौन)- कुठौन्द थाना क्षेत्र के मंडोरा बम्बी में 15 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी । वही जानवर चरा रहे लोगो ने जब शव को देखा तो वह दंग रह गए और उन्होंने तत्काल कुठौन्द पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बम्बी से निकाला और पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी पता चला जालौन के मुहल्ला फड़नवीस चुर्खी रोड का रहने बाला था मृतक अपनी बहन के पास कोंच मंडोरा जा रहा था लेकिन भूल बस वो हदरुख मंडोरा पहुच गया जहाँ पर बस वालो ने उसे हदरुख बम्बी पर उतार दिया था जहा पर उसे दौड़ा आया और साथ में कोई न होने की वजह से उसकी मृत्यु हो गई।
परिजनों ने बताया कि उसको दौड़ा की बीमारी थी । जिसके बाद उसके परिजन ने शव की शिनाख्त की वृजकिशोर कोरी बताया कि मृतक उनका बेटा है जिसका नाम मनीष कुमार 15 वर्ष है जो कोंच मंडोरा अपनी बहन के पास जा रहा था ।भुलबस वह कुठौन्द मंडोरा आ गया ।पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।