ईटो(जालौन)।ब्लाक कुठौन्द क्षेत्र की न्याय पंचायत ईटो के संसाधन केन्द्र पर समस्त क्षेत्रीय विधालयों के शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर हुंकार भरी। न्याय पंचायत संसाधन केन्द्र प्रभारी राजेन्द्र सिह ने कहा है कि केन्द्र सरकार और राज्य सरकार को पुरानी पेंशन बहाली हेतु अवाश्यक ठोस कदम उठाने चाहिऐ।
यदि सांसद विधायक मन्त्री मुख्यमंत्री को पेंशन का लाभ मिलता है, तो सरकार को शिक्षक कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाऐ।
देश समाज को शिक्षित करने मे शिक्षकों का अहम महत्वपूर्ण योग दान होता है । हरेन्द्र कुमार इ0 प्र0अ0 ने कहा कि यदि एन पी एस इतना हितकर है।तो क्यों ना इसे सांसद विधायकों को दे दी जाये। सहायक अध्यापक गुलजार आलम ने कहा कि पुरानी पेंशन सरकार की दी हुई भीख नही है, ये हमारा नैतिक अधिकार है। इसके लिऐ सभी शिक्षकों को कितना भी बड़ा आन्दोलन क्यों ना करना पड़े। हम सभी शिक्षक पीछे नही हटेंगे।
प्रधान अध्यापक इन्द्र पाल सिह ने कहा है।कि समाज को शिक्षित करना समाज की नीऊ मजबूत करने मे हम शिक्षकों की अहम भूमिका रहती है। सरकार को हम शिक्षकों कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली को लेकर ठोस कदम उठाने चाहिये।और बिचार करना चाहिये। अगर सरकार ने जल्दी ही कोई निर्णय नही लिया तो हम सभी शिक्षक मिलकर आन्दोलन करेंगे।और अपना हक लेकर ही रहेंगे।सभी शिक्षकों ने एकजुट होकर कहा है।कि याचना नही अब रण होगा।संर्घष बहुत भीसड़ होगा। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष संजय निरंजन, महामन्त्री कौशलेन्द्र प्रताप, संकुल प्रभारी रजनीश कुमार, इन्द्र पाल,रमेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।