जालौन- विजुवहा बालिका हत्या के मामले में आया नया मोड़ एसपी ने संदेह के घेरे में लेते हुये मृतक के पिता लखन सिंह व चाचा मान सिंह से चल रही गहनता से पूछताछ की जा रही है पुलिस को मिले एहम सुराग जल्द ही असली गुनहगार होगा पुलिस के गिरफ्त में वही मृतक बालिका के घर पहुचे जालौन गरौठा भोगनीपुर सांसद भानू प्रताप वर्मा ने किया ने पीड़ित परिवार की महिलाओं से किया मुलाकात दिया और आश्वसन दिया की जल्द ही अपराधी होगा जेल के अन्दर और पुलिस को निर्देश भी दिए कि हर हाल में दोषी नही बचना चाहिए और निर्दोष जेल न जाये हर हाल में पीड़ितों के साथ इंसाफ होना चाहिए।