बुलंदशहर: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत,पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव,पुलिस, फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची,खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र की की घटना
जालौन: हाईवे पर अनियंत्रित होकर खाई में पलटी बस,हादसे में बस में सवार 1 दर्जन सवारियां घायल ,घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा,हादसे में 2 गंभीर घायल मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर,इंदौर से कानपुर जा रही थी शताब्दी ट्रेवल्स की बस,एट थाना क्षेत्र के NH-27 पर गिरथान के पास का हादसा।
बस्ती:घर से नदी में स्नान करने निकला युवक नदी में डूबा,अंकुर अग्रहरि की नौरहनी घाट पर स्नान करते डूबने से मौत,गोताखोरों की मदद से ढाई घंटे तक खोजने के बाद मिला शव,नदी में जाल डालने के दौरान मृतक अंकुर का शव बरामद,लालगंज थाना क्षेत्र के नौरहनी घाट का मामला
कानपुर : कॉलोनी दिलाने के नाम पर युवती से हुई ठगी,पिता-पुत्र ने युवती से ऐंठे थे ढाई लाख रुपए,युवती को अपने रुपये मांगना भी पड़ा भारी,पिता-पुत्र ने युवती को कार्यालय ले जाकर पीटा,युवती, उसके दोस्त को कार्यालय ले जाकर पीटा,युवती और उसके दोस्त पर आरोपियों ने कार चढ़ाई,आरोपियों द्वारा कार चढ़ाने से दोनों के पैर फैक्चर,पुलिस ने दोनों को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया,पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज,कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र की घटना