जालौन। जालौन महोत्सव में बुधवार का दिन खास रहा जिसमें जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर ने विभिन्न क्षेत्रों में अपने योगदान से सशक्त हस्ताक्षर दर्ज कराने वाली जनपद की 22 विभूतियों को नगर पालिका अध्यक्ष अनिल बहुगुणा के साथ बुन्देली साफा पहना कर सम्मानित किया ।
सम्मानित होने वाली स्वनाम धन्य विभूतियों में शरीक है –मुजीब चचा, नासिर अली नदीम , हाजी नसरुल्ला सेठ , मिर्जा साबिर बेग , पंछी जालौनवी , जेपी गुप्ता , एपी गुप्ता , डॉ हरिमोहन गुप्ता डॉ हरिमोहन पुरवार , ,शुभम अग्रवाल , अंकित गुप्ता , शिव बालक द्विवेदी , डॉ दीपेश व्यास , अशोक कुमार सिंह ,सुरेन्द्र सिंह कुशवाह , डॉ वीरेंद्र निरंजन , संजीव सोनी सरस, कढ़ोरे लाल यादव बाबूजी , रवीकान्त शाक्य, कौशल्या राज , गिरिजा देवी और हर्षित खन्ना ।