कोंच (जालौन)। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़, बरेली, हमीरपुर के बाद जनपद जालौन में भी दरिन्दगी देखने को मिली। कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला आराजी लैन निवासी पप्पू पुत्र नूर हसन ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थनापत्र देते हुये बताया कि शनिवार के तड़के करीब 4 बजे प्रार्थी नींद से जागकर शौंचक्रिया के लिये गया हुआ था और मौका पाकर अज्ञात युवक घर में घुस आया एवं चारपाई पर सो रही उसकी 5 वर्षीय पुत्री को गलत नियत के चलते उठा ले गया प्रार्थी शौंचक्रिया से वापस आया तो पुत्री को चारपाई पर ना देख अपनी पत्नि को जगाया। पुत्री को घर में ना देख घर के बाहर खोजबीन करने लगा तभी आराजी लैन के ही सोया की पत्नि मेरी पुत्री को लेकर आ रहे थे जो बेहोश थी और मुँह सूजा हुआ था और मुँह से खून निकल रहा था।
उक्त मुहल्ले के सोया ने बताया कि तुम्हारी पुत्री मेरे घर के पास भटक रही थी जब प्रार्थी ने पुत्री से पूंछा तो उसने बताया कि अज्ञात युवक मुझे उठाकर ले गया था और हमारे रोने चिल्लाने पर उसने मेरे मुँह भ थप्पड़ मारा और शर्ट से मुँह बांध दिया। उक्त घटना की शिकायत पप्पू पुत्र नूरहसन निवासी आराजी लैन ने कोतवाली में अज्ञात युवक के खिलाफ प्रार्थनापत्र देकर कार्यवाही करने की मांग की। वहीं कोतवाली पुलिस ने तत्काल बालिका को डॉक्टरी परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा और आरोपी की खोजबीन प्रारम्भ कर दी है