नई दिल्ली 22 दिसम्बरः देश के केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावेड़कर इन दिनो चर्चा मे है।
आज संसद के बाहर वो अपने मोबाइल फोन से लैंडलाइन का रिसीवर लगाकर बात कर रहे थे। मीडिया कर्मियो ने उनकी फोटो ले ली।
प्रकाश ने मोबाइल फोन मे रिसीवर लगाने का कारण तो नहीं बताया,लेकिन माना जा रहा है कि मोबाइल फोन से निकलने वाली हानिकारक किरण से बचने के लिये ऐसा किया।
बरहाल, मंत्रीजी के इस अंदाज की खूब चर्चा है। देश मे जुगाड विकसित करने मे मुंबई को महारत हासिल है, लेकिन केन्द्रीय मंत्री ने मुंगई को भी मात दे दी।
