जिंदगी को हाँ और नशे को ना कहे, नशा मुक्त युवा कैम्पेन ” विश्व होम्योपैथी दिवस ” पर आज साहित्यिक सभा उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के तत्वावधान मेँ ड़ा. अनिल कुमार दीक्षित चेयरपर्सन मानव संसाधन विकास केंद्र उत्तरांचल यूनिवर्सिटी की अगुवाई मेँ चलाया गया जिसमे भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा जारी नशा विरोधी मुहीम को समर्थन देते हुए छात्रों नें ऑनलाइन शपथ लेकर नशे से दूर रहने की कसम ली, और गृह मंत्रालय द्वारा प्रमाण पत्र भी प्राप्त किया
मुहीम मेँ उत्तराचल यूनिवर्सिटी के विधि, इंजिनियरिंग के छात्र, मैंनेजमेंट के छात्र, विज्ञान एवं कला के छात्र छात्राओ नें भाग लिया
छात्र छात्राओ का नेतृत्व कुमारी इशिका सिंह, देवयानी श्रीवास्तव, मंयंक मेहता, नें किया एवं आभार ड़ा. पिंकी चुग नें अर्पित किया