नई दिल्ली 21 अक्टूबरः पूरे देश मे धूम मचाने वाली जिओ नेटवर्क अब ग्राहको पर भारी पड़ रहा है। कई प्लान में बदलाव के साथ एक दिन का रिचार्ज बंद कर दिया गया है। इससे उपभोक्ता परेशान हैं।
जिओ ने वैसे तो हर प्लान मे बदलाव किया है। अभी 19 रूपये का एक दिन का रिचार्ज उपभोक्ता को अनलिमिटड इंटरनेट देने के साथ कॉलिंग का भी काम करता था। इसे बंद कर दिया गया है।
अब सबसे सस्ता प्लान 52 रूपये का है।52 वाले रिचार्ज मे 7 दिन की वैधता के साथ अनलिमिटिड इंटरनेट और कॉलिंग मिलेगीं वैसे दूसरे प्लान मे भी जबरदस्त बदलाव किये गये हैं।
मसलन, 399 वाले प्लान की वैलिडिटी बदल दी गयी है। इसे 70दिनो का कर दिया गया है। इसके साथ ही इसकी कीमत भी बढ़ाकर 459 रूपये कर दी गयी है।इस रिचार्ज पर उपभोक्ता को अनलिमिटिड कॉलिंग और अनलिमिटिड मैसेज की योजना है। जिओ के इस झटके बाद उपभोक्ता परेशान हैं।
अधिकांश लोगो के पास जिओ का नंबर है। अनलिमिटिड कॉलिंग और इंटरनेट के जरिये उपभोक्ता मे पैठ बना चुके जिओ को लेकर अब उपभोक्ता कई तरह की बाते करने लगे हैं।