नई दिल्ली 26 जनवरीः जिओ एक बार फिर से कुछ नया करने की तैयारी मे है। संकेत है कि चीनी कंपनी शाओमी के साथ उसकी दोस्ती होने जा रही है। इसके बाद नये प्रोडक्ट लांच होने की संभावना है।
आपको बता दे कि जिओ ने सिम और फोन को लेकर जो क्रान्तिकारी शुरूआत की, उसके बाद मोबाइल की दुनिया मंे फैली कंपनिया आज तक जिओ को पछाड़ नहीं पा रही है।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस पार्टर्शिप के तहत भारत में चीनी कंपनियों की टेलीवीजन और स्मार्टफोन्स जियो रिटेल नेटवर्क और रिलायंस डिजिटल स्टोर के जरिए बेचे जाएंगे. ET की एक रिपोर्ट के मुताबिक शाओमी की तरफ से कुछ लोग रिलायंस जियो के अधिकारियों से पिछले हफ्ते कई बार मिले हैं.
दरअसल शाओमी चीन में न सिर्फ मोबाइल फोन बेचती है बल्कि वहां कंपनी का फोकस कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स पर भी है. भारत में अभी शाओमी ने स्मार्टफोन, एयर प्यूरिफाय, पावर बैंक, स्पीकर, राउटर और ऐक्सेसरीज बेचती है. कंपनी भारत में अपने दूसरे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट लाना चाहती है और उम्मीद की जा रही है कि रिलायंस जियो के साथ पार्टनर्शिपक करके कंपनी ऐसा कर सकती है.