जिनका सिर्फ भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड वह विकास नहीं कर सकते:शाह

खगड़िया/नालंदा/मुंगेर | केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी घुसपैठिया बचाओ यात्रा निकाल कर भी घुसपतियों की रक्षा नहीं कर सकते| शाह ने कहा, अगर लालू राबड़ी की सरकार बनी, तो सिर्फ जंगलराज आएगा और राजाग सत्ता में आया तो विकसित बिहार पूरे देश में पहचान बनाएगा| जिनका केंद्र और बिहार में सिर्फ भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड हो, ऐसा लट्टबंधन बिहार का विकास नहीं कर सकता|
बिहार के खगड़िया, मुंगेर एवं नालंदा में शनिवार को चुनावी रैलियां में शाह मतदाता सूची के विशेष गहन पुनिरीक्षण का विरोध करने के लिए इंडिया गठबंधन की आलोचना की| राहुल पर निशाना चाहते हुए शाह ने कहा, राहुल बाबा कहते हैं कि घुसपैठियों को बिहार में रहने दो | आप ही बताइए, घुसपैठियों को रहने देना चाहिए? मैं साफ कहना चाहता हूं कि घुसपतियों को बचाने के लिए आप चाहे जितनी रैलियां कर लें… घुसपैठिया बचाओ यात्रा निकालकर उन्हें नहीं बचा सकते| हमारी सरकार देश से हर घुसपैठियों को चुन चुन कर बाहर निकलेगी |
मोदी और नीतीश विकास और विरासत के साथ ऐआई एवं डाटा का नया युग शुरू करने जा रहे हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *