*साहू समाज के विरुद्ध अमर्यादित एवं असंसदीय भाषा बोलने पर दिया ज्ञापन*
झांसी | भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा ने राकेश कुमार साहू के नेतृत्व में जिला देवरिया के निर्वाचित सांसद रमाशंकर राजभर द्वारा तेली समाज के विरुद्ध अमर्यादित एवं असंसदीय भाषा के द्वारा समाज में विद्वेष फैलाने हेतु जिलाधिकारी के माध्यम से अनुशासन समिति लोकसभा अध्यक्ष को ज्ञापन दिया । ज्ञापन में बताया कि सलेमपुर जनपद देवरिया उत्तर प्रदेश का निर्वाचित सांसद स्माशंकर राजभर ने तेली समाज के विरुद्ध अमर्यादित एवं असंसदीय भाषा का प्रयोग कर मोबाइल से पोस्ट किया। यह पोस्ट वायरल होने पर देश का तेली समाज मार्महित है। रमाशंकर राजभर द्वारा की गयी इस प्रकार की टिप्पणी से समाज में वर्ग संघर्ष कराने का अपराध किया है, ऐसी दशा में जाँच करा कर दोषी सांसद के विरूद्ध कार्यवाही कि जाने की मांग की । इस दौरान प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरु प्रसाद साहू ,रोहित साहू ,राकेश ,अमित साहू ,सोनू साहू आदि लोग मौजूद रहे