जिला रायक्वार समाज द्वारा होली मिलन समारोह एवं महाराज निषाद राज जयंती 5 अप्रैल को मनाई जाएगी
झांसी आज दिनांक 31 3.2024 को एक आवश्यक बैठक वर्तमान जिला अध्यक्ष धीरज रैकवार की अध्यक्षता में संपन्न हुई मुख्य अतिथि के रूप में अनिल कश्यप प्रदेश मछुआरा संघ विशेष अतिथि किशोरी प्रसाद रैकवार पूर्व सभासद भाजपा नेता क्या तत्व में संपन्न हुई विभिन्न बैठक में निषादराज जयंती में होली मिलन समारोह मनाया जाने पर विचार किया गया जिसमें चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि आचार संहिता का पलंग करते हुए इस वर्ष भी शांतिपूर्ण ढंग से मनाई जाए और प्रशासन का शोक की जाए सर्व समिति से निर्णय लिया गया की रायक वार समाज जिला झांसी के द्वारा होली मिलन समारोह दिनांक 5.4.2024 को शाम 4:00 बजे श्री श्री 1008 महावीर रैकवार समाज मंदिर लक्ष्मी गेट बहार झांसी दडीयापुरा पर संपन्न किया जाएगा जिसमें शांति प्रिय ढंग से लोकसभा निर्वाचन विभाग की गाइडलाइन का पालन व सहयोग करते हुए शांति प्रिय ढंग से प समाज सेवइयों की सीमित लोगों क मध्य होली मिलन समारोह निषाद जयंती मनाया जाने का निर्णय पास किया गय
बैठक में m सर्व श्री हरी बाबू रैकवार शशांक रैकवार अमित रायकवार रूपेशरैकवार पंकज रैकवार डॉक्टर भूपेंद्र रैकवार पाटकर पंकज रैकवार रामकिशन रैकवार रामकिशन गायकवाड राकेश रायकवार ,महेश रायकवार कैलाश रायकवार भगवादास केशव दास आनंद कुमार राजकुमार ध्वनि धर्मेंद्र कुमार गुलाब सिंहरैकवार मनोज कुमार आनंद रैकवार कुलदीप रैकवार रितेश रैकवार आदि लोग बैठक उपस्थित रहे बैठक का संचालन अमित कुमार अवॉर्ड व्यक्ति चंद्रशेखर आजाद द्वारा किया गया
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- जम्मू कश्मीर
- दिल्ली एनसीआर
- पंजाब
- बिहार
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
- हिमाचल
जिला रायक्वार समाज द्वारा होली मिलन समारोह एवं महाराज निषाद राज जयंती 5 अप्रैल को मनाई जाएगी रिपोर्ट:अनिल मौर्य
