जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के रक्तदान शिविर में 24 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान, रिपोर्ट -राजेश शिवहरे

अनूपपुर (मध्य प्रदेश राजेश शिवहरे)24 जून 2023/ न्यायालीनअधिकारियों,कर्माचारियों, अधिवक्ताओं सहित महाविद्यालय की छात्राओं ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शनिवार को आयोजित रक्तदान शिविर में 24 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। जिस पर अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया।
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशन एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं प्रधान जिला न्यायाधीश एस.एस. परमार, के दिशा निर्देश पर जिला न्यायालय अनूपपुर में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे न्यायालीन अधिकारियों, कर्मचारियों, अधिवक्ताओं सहित शासकीय तुलसी महाविद्यालय की छात्राओं एवं आमजनों ने रक्तदान किया। शिविर में 24 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। जिन्हें अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं प्रधान जिला न्यायाधीश एस.एस. परमार ने प्रशस्ती पत्र प्रदान किया। शिविर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आरपी सोनी एवं जिला चिकित्सालय के सहयोग से किया गया।
कार्यक्रम के शुभारंभ में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विवेक शुक्ला ने रक्तदान के लाभ बताते हुये कहा कि हर नागरिक जो स्वस्थ है उसे रक्तदान करना चाहिये। रक्तदान से किसी प्रकार की शारीरिक क्षति या बीमारी नहीं होती बल्कि आपके द्वारा दान किये गये रक्त से किसी जरूरतमंद की मदद कर उसकी जिंदगी बचायी जा सकती है। इसलिये रक्तदान को महादान की संज्ञा दी गयी है।
शिविर में न्यायिक अधिकारी पंकज जायसवाल, राजेन्द्र प्रसाद सेवतिया, रामअवतार पटेल, शिवानी असाटी, अंजली शाह, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संतोष सिंह परिहार सहित न्यायालीन कर्मचारी, अधिवक्ताओं सहित आमजन उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *