जीआरपी झाँसी /आरपीएफ टीम ने अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार किया, रिपोर्ट-कलाम कुरैशी

झांसी । अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे, लखनऊ, जयनरायन सिंह के आदेशानुसार, पुलिस महानिरीक्षक रेलवे, लखनऊ एस.के सिंह के मार्गदर्शन, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे, प्रयागराज अनन्तदेव के पर्यवेक्षण में पुलिस अधीक्षक रेलवे, झाँसी/आगरा मो0 मुस्ताक व वरिष्ठ मंण्डल सुरक्षा आयुक्त विवेकानन्द नरायण आरपीएफ झाँसी के निर्देशन में ट्रेनो में नशीले पदार्थो की तस्करी के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, झाँसी नईम खाँन मंसूरी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पंकज पाण्डेय थाना जीआरपी झाँसी के नेतृत्व में गठित जीआऱपी/आरपीएफ एवं क्राईम ब्रांच टीमों द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये *आज 10.07.23 को रेलवे स्टेशन झाँसी से 01 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर अनुज कुमार साहू को गिरफ्तार किया गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता –*

1-अनुज कुमार साहू पुत्र परदेशी राम साहू निवासी ग्राम- परसदा थाना हसौंद जिला जांजगीर चांपा (छत्तीसगढ़)।

*गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान –*

दिनांक 10.07.2023 रेलवे स्टेशन झांसी अनुभाग झांसी ।

*वरामदगी का विवरण -*

अवैध गांजा 09.300 किलोग्रा0 बरामद ।

*पंजीकृत अभियोग –*

1-मु0अ0सं0 439/23 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट थाना जीआरपी झांसी ।

*अपराधिक इतिहास का विवरण–*

अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

*पूछ-ताछ विवरण -*

अभियुक्त ने बताया कि हम लोग यह गांजा छत्तीसगढ़ से लेकर आये थे और उ0प्र0 में बेचना चाह रहे थे ।

*गिरफ्तार करने वाली टीम-*

1-उप निरीक्षक श्री राहुल देव थाना जीआरपी झांसी अनुभाग झांसी ।
2- हे0का0 वीर सिंह थाना जीआरपी झांसी अनुभाग झांसी ।
3- हे०का0 मो0 शोएब थाना जीआरपी झांसी अनुभाग झाँसी ।
4-का0 हरिओम थाना जीआरपी झांसी अनुभाग झाँसी ।
5-उ0नि0 श्री जितेन्द्र सिंह आऱपीएफ पोस्ट झाँसी ।
6- प्र0आ0 बजरंगी लाल आरपीएफ पोस्ट झाँसी ।
7-का0 विजय शर्मा आरपीएफ पोस्ट झाँसी ।
8- स0उ0नि0 श्री नवीन कुमार आरपीएफ डिटेक्टिव विंग रेलवे सुरक्षा बल झाँसी ।
9- प्र0आ0 उमेश कुमार आरपीएफ डिटेक्टिव विंग रेलवे सुरक्षा बल झाँसी ।
10-का0 अरुण सिंह राठौर आरपीएफ डिटेक्टिव विंग रेलवे सुरक्षा बल झाँसी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *