नई दिल्ली 22 अक्टूबरः पूरे देश मे जीएसटी को लेकर बहस चल रही है। इस बीच राजस्व सचिव हसमुख अढि़या ने आज एक बड़ा बयान दिया। उन्हांेने कहा कि जीएसटी के रेट मे पूरी तरह से बदलाव की जरूरत है।
उन्होने कहा कि इसमे आमूल चूल परिवर्तन की जरूरत है। बदलाव के लिये फिटमंेट कमिटि को गणना की जरूरत होगी।
गौरतलब है कि सरकार ने छोटे और मझोले व्यापारियो के लिये जीएसटी मे काफी बदलाव किया है।
जीएसटी परिषद की 23वीं बैठक वित्त मंत्री अरुण जेटली के नेतृत्व में गुवाहाटी में 10 नवंबर को होनी है. उन्होंने कहा कि हम जितनी जल्दी हो सके इसे करने के लिए उत्सुक हैं, लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि फिटमेंट कमेटी इस पर काम करने के लिए कितना समय लेती है. अढिया से जब पूछा गया कि जीएसटी को स्थिर होने में कितना समय लगेगा तो उन्होंने कहा कि इसमें एक साल लगेगा, क्योंकि यह सभी के लिए नई व्यवस्था है.
जीएसटी में कर प्रणाली के पूरी बदलाव होना है इसलिए एक साल की आवश्यकता है.