झाँसी। जेसीआई झांसी ग्रेटर के तत्वावधान में अध्यक्ष के के बजाज एवं जे जे अध्यक्ष प्रनन दासानी की संयुक्त अध्यक्षता में जे जे वीक इंद्रधनुष के तहत छटवे दिन इम्पैक्ट 2030 पर जैसी आई इंडिया के तहत सलूट द साइलेंट वर्कर के अंतर्गत डाकखाने के डाकिये विजय खरे एवं यादराम वर्मा का सम्मान मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष रेखा राठौर की उपस्थिति में सम्मान किया गया। उक्त कार्यक्रम में जेसीलिट करन ,तनिष्का, दिव्यांश,जेसीरिट हिना पमनानी,पूजा चौधरी,नीतू पटवा,राधिका बजाज, कल्पना मोदी, दिव्या अग्रवाल,मधु अग्रवाल, कशिश चंद्रानी , ममता दासानी,जेसी विजय अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, अजय मोदी, अमर बजाज,दिलीप दासानी,अनिल पमनानी,शैलेन्द्र चौधरी आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन दिलीप दासानी द्वारा एवं सचिव राकेश अग्रवाल व जे जे विंग सचिव जय पमनानी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।