झाँसी। जेसीआई झांसी गूंज का चौथा अधिष्ठापन समारोह एक स्थानीय होटल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंडित रवि शर्मा विशिष्ट अतिथि मंडल अध्यक्ष जेसी रेखा राठौड़ विशिष्ट अतिथि so महिला थाना अध्यक्ष अर्चना सिंह अधिष्ठापन अधिकारी राठ से आए प्रवीण बुधौलिया के द्वारा जेसी स्वालेहा खान ने अध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण की। कार्य कारिणी सदस्य की शपथ अध्यक्ष 2019 द्वारा करवाई गई। गूँज में 35 नऐ सदस्यों की शपथ मण्डल अध्यक्ष द्वारा दिलवाई गई।
अध्यक्ष दिव्या अग्रवाल द्वारा पिछले वर्ष के कार्यों पर प्रकाश डाला गया एवं उस के अवॉर्ड वितरित किए गए जिसमें बेस्ट जेसी का अवॉर्ड नीतू गुप्ता एवं आउटस्टैंडिंग सदस्य का अवार्ड जेसी सुनीता अग्रवाल को दिया गया। कार्यक्रम की रूप रेखा जेसी योगिता अग्रवाल द्वारा बनाई गई।
कार्यक्रम का संचालन डा ममता दसानी द्वारा किया गया ।
अंत में आभार सचिव अंकिता वर्मा द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में उपस्थित सदस्य वसुधा प्रेमानी अंजू अग्रवाल नेहा अग्रवाल सपना गंगवानी अरुणा अग्रवाल अल्पना रचना रेनू अंजू नम्रता मीनाक्षी रजनी दीपा नीतू सीमा प्राची माला संजना जैन उपस्थित रहे।