झांसी । जेसीआई झांसी मनस्विनी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। 1949 से जेसीआई युवाओं को लीडरशिप स्किल्स मे माहिर करने का काम कर रही हैं। इसके वतर्मान मे 100 से अधिक देशों में 200000 से अधिक एक्टिव मेंबर है। पूरे देश में पिछले ६१ बर्षों से हजारों सोशल व ट्रेनिंग प्रोग्राम जेसीआई ने दिये हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि चीफ एडिटर दैनिक जागरण यशोवर्धन गुप्त द्वारा किया गया। इस अवसर पर सरस्वती गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम कि अध्यक्षता जेसीआई झांसी मनस्विनी की अध्यक्ष श्रीमती रजनी गुप्ता द्वारा की गई। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि एस एच ओ अर्चना सिंह- महिला थाना अध्यक्ष , उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष अशोक जैन, युवा मंडल के अध्यक्ष जीतू सोनी, कंचन आहूजा गरिमामयी उपस्थिति रही।
इसके अलावा जेसीआई की संरक्षिका ऊषा सचान, अपर्णा द्विवेदी, श्वेता यादव, वन्दना सिजरिया, चंदा अरोरा, वर्षा राय को सम्मानित किया गया।नये सदस्यों के साथ व नई टीम को शपथ दिलाई गई।
“आज़ादी- यादों के झरोखें से” कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक श्री श्याम सुंदर सेठ ने आजादी के संस्मरण व कबीर दास जी की आज के समय में सामयिकता पर जोर दिया। इसके अलावा श्री मदन मोहन मिश्रा व श्रीमति संध्या उक्सा ने आजादी के संस्मरण बताये। सभी वरिष्ठ नागरिकों को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया।
नृत्य गुरु कमलेश सोनी जी के निर्देशन मे सरस्वती इंटर कालेज की छात्राओं द्वारा राई नृत्य कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम के अंत मे अध्यक्षा रजनी गुप्ता द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम मे सचिव ऊषा सेन, जेजे विंग अध्यक्ष मनस्विनी गुप्ता, होस्ट मनीला गोयल, जगमोहन बडौनिया, संजू सैनी, अवंतिका अग्रवाल, ममता निखार, स्वपनिल मोदी, प्रगति सेठ,प्रमिलेश निरंजन, दीपिका वार्षनेय, राधा अग्रवाल, भावना अग्रवाल, गीता गुप्ता, रीना अग्रवाल इत्यादि उपस्थित रहे।
