झाँसी। जहां है हरियाली, वहां है खुशहाली। आओ पेड़ लगाएं, धरती को बचाएं ।।
जेसीआई झांसी मनस्विनी ने आज पर्यावरण दिवस पर वातावरण को और भी हरा भरा करने के लिए पिछले वर्ष 1000 पेड़ों को लगाने का संकल्प लिया था औऱ इसे पूरा किया था ।और इस वर्ष भी संस्था द्वारा दोबारा 1000 पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है।
इसी श्रंखला में अध्यक्ष जेसी रजनी गुप्ता की अध्यक्षता में आज कैंट एरिया में खाली पड़ी बंज़र सी ज़मीन में यह पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न किया गया , जिसमें सदस्याओं द्वारा 51 पौधे लगाए गए और संकल्प लिया गया। इस बार पीपल, नीम, बरगद के साथ साथ फलदार व्रक्षों को लगाया जायेगा।
अध्यक्ष रजनी गुप्ता ने कहा कि इस संकल्प में हमने इस बात का विशेष ख्याल रखा है कि जो भी पेड़ हमने लगाये हैं, उनकी समुचित देखभाल हो, और वे फलें फूलें।
इस मौके पर सचिव उषा सेन, रीना अग्रवाल, नीतू अग्रवाल,, अवंतिका अग्रवाल, अर्पणा द्विवेदी इत्यादि मौजूद रहे।
अंत में सह सचिव रीना अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।