झांसी। जेसीआई झांसी मनस्विनी के तत्वावधान में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर आज किले की तलहटी में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया।
जेसी सीनेटर रजनी गुप्ता की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री राधेश्याम नामदेवजी के साथ भोलेनाथ के मंदिर के आसपास 101 पौधे लगाए, जिसमें विशेष तौर पर आंवला, नींबू, शीशम, शमी, करौंदा, आम, अमरूद, गुलमोहर इत्यादि पौधे लगाए। रजनी गुप्ता ने कहा कि
स्वच्छ वातावरण एवं स्वस्थ भारत के निर्माण में संजीवनी के रूप में वृक्ष हमारी मूलभूत जरूरतों को पूरा करते हैं। जेसीआई मनस्विनी ने इसी सोच को लेकर वृक्षारोपण का आयोजन किया। इस उपलक्ष्य में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तर प्रदेश के सदस्य राज्यमंत्री राधेश्याम नामदेव के मुख्य अतिथ्य में वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई जू किला की तलहटी में वृक्षारोपण किया गया। उन्होंने मनस्विनी के इस कार्य की बेहद प्रशंसा की कि ऐसे कार्य अगर महिला शक्ति करती है, उसका हार्दिक बधाई है।इस तरह के कार्यक्रमों से प्रकृति के रखरखाव एवं सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं । मानव जीवन के लिए यही वृक्ष संजीवनी है। जेसीआई मनस्विनी ने जो यह एक सराहनीय कार्य किया इसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। उक्त कार्यक्रम में जेसीआई झांसी मनस्विनी की अध्यक्षा जेसी रजनी गुप्ता, सचिव रजनी वर्मा, कोषाध्यक्ष रचना सोनी,अर्पणा द्विवेदी, रमा शर्मा, राशि गुप्ता, रश्मि हयारण, राकेश निगम, मनोज रेजा इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रजनी गुप्ता एवं सभी का आभार सचिव रजनी वर्मा ने व्यक्त किया।
जेसीआई मनस्विनी ने किले की तलहटी में किया वृक्षारोपण
