जेसीआई झांसी मनस्विनी द्वारा जेसीआई सप्ताह जयेत्रा के अवसर पर अध्यक्ष रजनी गुप्ता अध्यक्षता में होटल यात्रिक मेंं कार्यक्रम आयोजित किया गया ।।वृक्ष ही हमारे जीवन दाता हैं,, इस पर सदस्याओं द्वारा संगोष्ठी का आयोजन हुआ ।। इस संगोष्ठी में मौजूद मनस्विनी की सभी सदस्याओं ने अपने अपने विचार रखे।।चार्टर अध्यक्ष रजनी गुप्ता ने वृक्षों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला और कहा कि वृक्ष हमें माता पिता की तरह ही जीवन देते हैं और हमें हर हाल में उनका संरक्षण करना ही चाहिए।। वृक्ष लगाने मात्र भर से हमारी जिम्मेदारी पूरी नहीं हो जाती ।।हम जो भी वृक्ष लगाएं उसकी जिम्मेदारी का प्रण भी अवश्य उठाएं।। साथ ही उन्होंने पॉलिथीन हटाओ, प्लास्टिक हटाओ जैसी मुहिम पर भी जोर दिया।। साथ ही प्राणदायक वृक्षों के बारे में उन्होंने कहा कि थोड़े से इलाज करने वाले डॉक्टर को तो हम भगवान मानते हैं जबकि जीवन भर प्राण वायु ऑक्सीजन देने वाले वृक्षों की हम कद्र नहीं करते। इसके बाद मनस्विनी की सभी सदस्याओं ने एक दूसरे को गुणकारी,, सुंदर पौधों को एक दूसरे को समर्पित किया ।
इस अवसर पर अध्यक्ष रजनी गुप्ता, सुनीता अग्रवाल, प्रभा गुप्ता, निधि नगरिया, अंजलि त्रिपाठी, रामश्री बरसैंया, पल्लवी चतुर्वेदी, उर्मिला पटेरिया आदि सदस्य उपस्थित रहे।। सभा का संचालन रजनी गुप्ता ने किया तथा अंत में सचिव रजनी वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।।