जैतहरी व चंदिया रोड स्टेशन पर 06 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव का लोकार्पण सांसद हिमाद्री सिंह ने किया, रिपोर्ट -राजेश शिवहरे

यात्रियों को मिलेगी आवागमन की बेहतर सुविधा-हिमाद्री

अनूपपुर (मध्यप्रदेश राजेश शिवहरे) रेलवे प्रशासन द्वारा निरंतर यात्री सुविधाओं का क्रमिक विकास एवं उपलब्ध सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।इसी संदर्भ में दिनांक 08 अक्टूबर 2023 से 18241/18242 दुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस, 18247/18248 बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस, 18257/18258 बिलासपुर-चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस का जैतहरी स्टेशन में एवं 18236/18235 बिलासपुर- भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस,18247/18248 बिलासपुर- रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस एवं 11751/11752 रीवा- चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस का चंदिया रोड स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
इस सुविधा का लोकार्पण जैतहरी स्टेशन से दिनांक 08 मार्च 2023 को सांसद शहडोल श्री मती हिमाद्री सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया।इस अवसर पर जैतहरी स्टेशन में आयोजित लोकार्पण समारोह में जनप्रतिनिधियों के अलावा अपर मंडल रेल प्रबंधक देवराज,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता आर.रंगाराव,सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक राकेश सिंह सहित अधिकारीगण तथा कर्मचारीगण व भारी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।कार्यक्रम के प्रारंभ में अपर मंडल रेल प्रबंधक देवराज द्वारा प्लांटर,साल व श्रीफल से सांसद का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने इन गाड़ियों के ठहराव की सुविधा की उपलब्धता के लिए क्षेत्रवासियों को बधाई दी।उन्होंने कहा कि शहडोल लोकसभा क्षेत्र के जैतहरी व चंदिया रोड स्टेशन में आज से 06 जोड़ी गाड़ियों के ठहराव की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।जिससे इन स्टेशनों के यात्रियों को बेहतर आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी।यह सुविधा यात्रियों की यात्रा को सरल, सुगम एवं सुविधाजनक बनाने में मददगार साबित होगी।जो कि रेलवे की अच्छी पहल है।साथ ही उनके द्वारा रेलवे स्टेशनों में यात्री सुविधा,संरक्षा के लिए किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में भी विस्तार से बताया गया।
कार्यक्रम का संचालन सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुपम दत्ता ने किया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि गुलाब सिंह राठौर,जिला पंचायत उपाध्यक्ष अनूपपुर पार्वती राठौर,नगर पंचायत उपाध्यक्ष जैतहरी रवि राठौर,पार्षद कैलाश सिंह मरावी,मण्डल अध्यक्ष दिनेश राठौर,गजेंद्र सिंह,सिद्धार्थ शिव सिंह,भारतीय जनता पार्टी के समस्त पदाधिकारी एवं रेलवे अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *