Headlines

जो किसान की बात सुनेगा वही देश में राज करेगा –अरविन्द वशिष्ठ रिपोर्ट: अनिल मौर्य

भारतीय हलधर किसान यूनियन के राष्ट्रीय कोर कमेटी अध्यक्ष श्री हीरा सिंह भदौरिया जी , राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री धीरेन्द्र सिंह सोलंकी जी द्वारा पंडित अरविंद वशिष्ठ जी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवम बुंदेलखंड क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया गया , साथ ही साथ बुंदेलखंड अध्यक्ष जितेन्द्र भदौरिया जी को भी मध्य प्रदेश के प्रभारी पद की जिम्मेदारी दी गई।
भारतीय हलधर किसान यूनियन के बुंदेलखंड क्षेत्र से आए पदाधिकारियों ने झांसी में आज एक बैठक कर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष /बुंदेलखंड प्रभारी वशिष्ठ जी एवम बुंदेलखंड अध्यक्ष/ मध्यप्रदेश प्रभारी भदौरिया जी का हर्षो उल्लास के साथ फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया।
*राष्ट्रीय उपाध्यक्ष/ प्रभारी बुंदेलखंड अरविन्द वशिष्ठ ने कहा कि* मैं भी एक किसान हूं और आज ये मेरा सौभाग्य है कि अब मुझे हलधर किसान यूनियन के मंच से किसान हितों की लड़ाई लड़ने का सौभाग्य प्राप्त होगा, किसान देश की रीढ़ की हड्डी है और अगर किसान ही खुशहाल नही होगा तो जनता खुशहाल कैसे रह सकती है इसलिए हम किसानों के हर हक की लड़ाई छोटे से लेकर बड़े स्तर तक लड़ेंगे फिर चाहे उसके लिए हमे सरकार के लाठी डंडे ही क्यों ना खाने पड़े हम पीछे नहीं हटेंगे किसानों का जहां पसीना गिरेगा वहां हम अपना खून बहाकर उनके सम्मान में उनके हक के लिए डटे रहेंगे।
*बुंदेलखंड अध्यक्ष/मध्य प्रदेश प्रभारी जितेन्द्र भदौरिया ने कहा कि* किसानों की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है, किसान बंधु जाड़ा,गर्मी और बरसात सारे मौसम में कड़ी मेहनत करके हमारे लिए अन्न उगाता है और जब वही किसान बरसात की वजह से उजड़ी फसल से बर्बाद होता है तो सरकार पूरी तरह उन पर ध्यान नही देती है और सरकारी तंत्र कई बहाने बनाकर उनके काम को टालने का प्रयास करता है , बड़े बड़े व्यापारियों का हजारों करोड़ों का कर्जा सरकार चुटकी में माफ कर देती है लेकिन वहीं किसानों के कुछ हजारों के कर्जों के लिए भातीं भांति प्रकार से परेशान करती है जिस वजह से कई किसान बंधुओं को आत्महत्या करने पर मजबूर होना पड़ता है, ऐसी आत्महत्याएं अब रुकनी चाहिए इसके लिए हलधर किसान यूनियन का प्रत्येक पदाधिकारी गांव गांव जाकर किसानों की समस्याओं से रूबरू होकर उनके हक की लड़ाई लड़ेगा।
*राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवम बुंदेलखंड अध्यक्ष की अनुशंसा पर आज नए पदाधिकारियों को भी जोड़ा गया जिसमे प्रमुख रूप से संतोष साहू बुंदेलखंड वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवम गब्बर सिंह राठौर बुंदेलखंड महासचिव के पद मनोनीत किए गए*।
बैठक में मध्यप्रदेश सचिव अर्जुन सिंह भदौरिया, निवाड़ी एवम टीकमगढ़ जिला संरक्षक दिलीप नाथ योगी, निवाड़ी जिलाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ,झांसी युवा जिलाध्यक्ष राजा खटीक,टीकमगढ़ जिलाध्यक्ष रामबाबू नायक, के पी बुंदेला, अमर सिंह बुंदेला,व्योम शर्मा, निखिल पाठक,हैदर अली,अभिषेक दीक्षित,राकेश अमरिया,संतोष साहू, गब्बर सिंह आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *