झांसी । अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया पटेल एवं प्रदेश अध्यक्ष जाटव आर.पी. गौतम जी के संस्तुति के पश्चात ज्ञानमणि सीरोठिया जी को जिला अध्यक्ष व्यापार मंच एवं श्रीमान चंद्र प्रताप जी को जिला अध्यक्ष श्रमिक मंच मनोनीत किया गया है
इस पुनीत अवसर पर सुश्री दीपमाला सिंह कुशवाहा राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मंच के द्वारा उपयुक्त महानुभावो को जिला अध्यक्ष श्री विजय कछवारे झांसी की गरिमाययी उपस्थिति में नियुक्ति पत्र प्रदान किया
इस अवसर पर सुश्री दीपमाला सिंह कुशवाहा जी ने ये भी बताया कि पार्टी का प्रदेश में तेजी से विस्तार हो रहा है एवं संगठन को आने वाले पंचायत चुनाव एवं विधानसभा चुनाव में उम्दा प्रदर्शन के लिए तैयार किया जा रहा है जिसका असर आने वाले चुनावो में दिखेगा
इस अवसर पर मीडिया संस्थानों को लेकर भी सुश्री दीपमाला एवं विजय कछवारे जी ने हौसला अफजाई के लिए साधुवार दिया।
ज्ञानमणि सीरोठिया को जिला अध्यक्ष व्यापार मंच एवं चंद्र प्रताप को जिला अध्यक्ष श्रमिक मंच मनोनीत किया गया
