Headlines

ज्ञानवापी मामला: मस्जिद से पहले बड़ा हिन्दू मंदिर था- रिपोर्ट

पश्चिमी दीवार हिन्दू मंदिर का हिस्सा है- रिपोर्ट
मस्जिद से पहले बड़ा हिन्दू मंदिर था- रिपोर्ट
मेन चेंबर के पास ASI को 3 चेंबर मिले- रिपोर्ट
पिलर और प्लास्टर हिन्दू मंदिर के है- रिपोर्ट
स्वास्तिक का निशान,पशु-पक्षियों के चित्र मिले-रिपोर्ट
34 ऐसी चीजें मिलीं जो हिन्दू मंदिर की है- रिपोर्ट
महामुक्ति मंडप के भी अवशेष मिले- रिपोर्ट
मस्जिद के लिए मंदिर के पिलर का इस्तेमाल-रिपोर्ट

आपको बताते चलें, वाराणसी, उत्तर प्रदेश: हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील विष्णु शंकर जैन ज्ञानवापी मामले पर जानकारी दे रहे हैं।
विष्णु शंकर जैन ने कहा, “ASI ने कहा है कि मौजूदा ढांचे के निर्माण से पहले वहां एक बड़ा हिंदू मंदिर मौजूद था। यह ASI का निर्णायक निष्कर्ष है…”

*ज्ञानवापी मामला*

ASI की रिपोर्ट के अनुसार- ‘2 सितंबर 1669 को मंदिर ढहाया गया। मंदिर के स्तंभों का इस्तेमाल मस्जिद बनाने में हुआ। तहखाने में देवी-देवताओं की मूर्तियां थीं। ओमेश्वर, रुद्र, जनार्दन के बारे में शिलालेख मिले।’

839 पन्ने की है ASI सर्वे की स्टडी रिपोर्ट
हिंदू, मुस्लिम पक्ष को मिली रिपोर्ट की सर्टिफाइड कॉपी
बिना शर्त दोनों पक्षों को मिली सर्वे की स्टडी रिपोर्ट

ज्ञानवापी में 100 दिन से अधिक चला था ASI सर्वे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *