नई दिल्ली 1 जून । केंद्र में मोदी की सरकार दोबारा आने के 2 दिन के भीतर ही रसोई गैस में आग लग गई है । गैस के दाम में बेतहाशा वृद्धि की गई है और बिना सब्सिडी वाले गैस के सिलेंडर की कीमतों में इजाफा होने से लोगों पर महंगाई की मार अब ज्यादा पड़ेगी।
इतना महंगा हुआ सिलेंडर की रिफिल लेना
सबसे ज्यादा वृद्धि बिना-सब्सिडी वाले सिलेंडर में की गई है। तेल कंपनियों ने इसकी कीमतों में 25 रुपये का इजाफा कर दिया है। अब दिल्ली में इस सिलेंडर की नई कीमत 737.50 रुपये, मुंबई में 709.50 रुपये, कोलकाता में 763.50 रुपये और चेन्नई में 753 रुपये हो गई है।
वहीं सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतों में 1.23 रुपये की वृद्धि की गई है। सब्सिडी वाला सिलेंडर दिल्ली में 497.37 रुपये, कोलकाता में 500.52 रुपये, मुंबई में 495.09 रुपये और चेन्नई में 485.25 रुपये में मिलेगा।
