झाँसी। भानी देवी गोयल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के उपलक्ष्य में

झाँसी। भानी देवी गोयल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के उपलक्ष्य में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के संघर्षों तथा राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य छत्रसाल स्वर्णकार ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी महानगर के जिला अध्यक्ष हेमंत सिंह परिहार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सौरभ मिश्रा उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि हेमंत सिंह परिहार ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में सरदार पटेल को “राष्ट्र निर्माता” बताते हुए कहा कि उन्होंने भारत को एक सूत्र में बांधने का जो कार्य किया, वह युगों तक स्मरणीय रहेगा। उन्होंने कहा—
“जिस प्रकार भगवान राम ने मर्यादा और पराक्रम से आदर्श राज्य की स्थापना की, उसी प्रकार सरदार पटेल ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और कुशल कूटनीति से 565 रियासतों का भारतीय संघ में विलय कर अखंड भारत की नींव रखी।”
उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे सरदार पटेल के त्याग, निष्ठा और सेवा भाव को अपने जीवन में अपनाएँ तथा राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए सदैव समर्पित रहें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य छत्रसाल स्वर्णकार ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन यह संदेश देता है कि साधारण व्यक्ति भी दृढ़ संकल्प और निःस्वार्थ भावना से राष्ट्रहित में असाधारण कार्य कर सकता है। उन्होंने कहा कि बारडोली सत्याग्रह के माध्यम से पटेल जी ने किसानों की आवाज़ को राष्ट्रीय मंच पर पहुँचाया और वहीं से उन्हें ‘सरदार’ की उपाधि मिली। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ छात्रों में देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता की भावना को सुदृढ़ करती हैं।
इस अवसर पर आयोजित भाषण, निबंध एवं कला प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में छात्रों ने सरदार पटेल के ‘स्टील फ्रेम ऑफ इंडिया’ के निर्माण में योगदान पर अपने विचार रखे, वहीं निबंध प्रतियोगिता में ‘राष्ट्रीय एकता और सरदार पटेल का योगदान’ विषय पर प्रतिभागियों ने अपनी लेखनी से विचार व्यक्त किए। कला प्रतियोगिता में छात्रों ने ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ तथा रियासतों के एकीकरण को अपनी चित्रकला के माध्यम से जीवंत रूप दिया।
मुख्य अतिथि हेमंत परिहार विशिष्ट अतिथि सौरभ मिश्रा एवं प्रधानाचार्य छत्रसाल स्वर्णकार ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया और कहा कि सरदार पटेल का जीवन साहस, दृढ़ता और सेवा भावना का प्रतीक है। संचालन कवि संजीव दुबे ने किया।भाषण प्रतियोगिता में कक्षा एकादश की छात्रा वंशिका सिंह प्रथम, कक्षा अष्टम् की अनामिका पटेल द्वितीय तथा कक्षा द्वादश के सानिध्य झारखड़िया तृतीय स्थान पर रहे।
निबंध प्रतियोगिता में कक्षा अष्टम् की मेघा निरंजन प्रथम, कक्षा एकादश के आशीष वमन्या द्वतीय एवं कक्षा अष्टम् के कुनाल सिंह कुशवाहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि कक्षा षष्ठ के आशीष टसिकोरिया ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। कला प्रतियोगिता में कक्षा दशम् के ऋतिक सोनी प्रथम कक्षा नवम् के अंश यादव द्वितीय व ईशांत यादव तृतीय स्थान पर रहे।
इस अवसर पर दयाशंकर तिवारी, अवधेश गोस्वामी, प्रफुल्ल सक्सेना, बृजभूषण झा, स्मृति अग्निहोत्री, मंजू मिश्रा, पूजा गुप्ता, रश्मी त्रिपाठी, ब्युटी सिंह, कौशलेश पाल, विकास श्रीवास्तव, रामलखन उपाध्याय, ज्ञानप्रकाश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *