Headlines

झाँसी- अबकी बार अनुराग शर्मा दो लाख के पार,रिपोर्ट-रोहित, सत्येंद्र, देवेन्द9

झाँसी। लोकसभा चुनाव की मतगणना आज सुबह 8:00 बजे से भोजला मंडी पर शुरू होगी झांसी सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनुराग शर्मा समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी श्यामसुंदर सिंह यादव कांग्रेश और जन अधिकार पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी शिवचरण कुशवाहा समेत अन्य ने लगी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला, जो ईवीएम में कैद है वहह निकलना शुरू हो गया है।

शुरुआती रुझानों में बीजेपी के अनुराग शर्मा समाजवादी पार्टी के श्याम सुंदर सिंह यादव से आगे चल रहे हैं।

झाँसी

Bjp के अनुराग शर्मा 253371

गठवन्धन के श्याम सुंदर सिंह -146690

कॉग्रेश पार्टी के शिव शरण कुशवाहा 26425

आगे 106680 वोटों से बीजेपी आगे

जयप्रकाश से अनुराग शर्मा समाजवादी पार्टी के श्याम सुंदर सिंह यादव से लगातार लीड ले रहे हैं उसके बाद यह सवाल उठने लगा है कि क्या अनुराग शर्मा 2014 में उमा भारती को मिली जीत से ज्यादा का अंतर पा सकेंगे उनकी जीत का आंकड़ा क्या दो लाख के ऊपर जाएगा

भाजपा प्रत्याशी की जीत के जश्न की तैयारियां शुरू हो गई है पार्टी प्रत्याशी अनुराग शर्मा की पत्नी श्रीमती पूनम शर्मा ने समर्थकों के साथ उत्साह दिखाया उन्होंने भरोसा जताया कि पार्टी की जीत अधिक संख्या में होगी उन्होंने समर्थकों को इस जीत के लिए शुभकामनाएं भी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *