झाँसी-अब किस बात पर भानू सड़क पर उतरे?

झांसी बुंदेलखंड राज्य निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानु सहाय पृथक राज्य की आंदोलन के साथ पारीछा बांध के भीतर बने  राख  के टापू को मिटाने के लिए सड़क पर उतर आए हैं

सुबह से जिद्दी भानु सहाय  जनता  हित के लिए अपने जीवन को कुर्बान करने से नहीं चूकते हैं। बुंदेलखंड राज्य के लिए अपनी सांसे कुर्बान करने का संकल्प लिए भानु का  दर्द यह है कि पारीछा बांध के भीतर बने राख के टापू ग्रामीणों की जिंदगी तवाह कर रहे हैं

बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय के नेतृत्व में रामजी सिह जादौन जिलाध्यक्ष बुन्देलखण्ड किसान पंचायत, उत्कर्ष साहू, विजित कपूर, रामराजा सिंह, सागर सिंह, राजू पूर्व प्रधान रिछोरा, मदन सिंह सहित बड़ी संख्या में मोर्चा के सदस्यों द्वारा टेक्नीकल कमेटी से शीघ्र जांच कराकर रिपोर्ट सार्वजनिक कराने के लिये धरना दिया व नारेबाजी की। धरना स्थल पर सामूहिक रूप से निर्णय लिया गया कि प्रदेश सरकार, जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन को पारीछा बांध में राख भराव एवं बेतवा नदी का प्रदूषण दिखायी नही दे रहा है इसलिये 15 दिन के भीतर पारीछा के समीपवर्ती ग्रामों की बड़ी बैठक कर आमरण अनशन किये जाने पर विचार किया जायेगा।

बेतवा नदी के पानी को बचाने के लिए प्रर्दशन कर रहे बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय का कहना है कि पारीछा थर्मल पावर प्रोजेक्ट द्वारा लम्बे समय से कोयले की राख, ग्रीस, जला हुआ तेल आदि बहाकर बेतवा नदी एवं पारीछा बांध को प्रदूषित किया जा रहा है। चिमनियों से राख उडकर वायु प्रदूषण फैला रहा है। हाल ही में पारीछा थर्मल पावर प्रोजेक्ट द्वारा बड़ी सख्या में राख बहाकर राख का नया टापू बना दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *