झाँसी- सर्राफा व्यापारी राजू कमरया के यहां से हुई एक करोड़ से अधिक की चोरी के मामले में पुलिस ने नोकर पंकज को बंदी बना लिया है ।उसके पास से नगदी भी बरामद कर ली है लेकिन इस मामले में कई ऐसे सवाल उठ कर सामने आ रहे हैं जिसको लेकर पुलिस और व्यापारी दोनों ही सवालों के घेरे में हैं।
पुलिस ने राजू कमरिया के यहां हुई चोरी के मामले में नौकर पंकज को गिरफ्तार कर मीडिया के सामने पेश किया । पुलिस ने पंकज को अंजनी माता के मंदिर के पास से गिरफ्तार बताया और उसके पास से अच्छा 82 लाख रुपए की नगदी बरामद दिखये। राजू का आरोप है राशि को लेकर भागा नही, ये पैसा हवाला का है । पतानहीं मालिक चोरी का इल्जाम क्यों लगा रहे हैं?
नौकर पंकज की बात में दम इसलिए भी नजर आता है क्योंकि पुलिस ने गिरफ्तारी की बात करीब 82 00000 रुपए बरामद किए हैं। यदि पंकज रकम चोरी करके भागता है तो वह इस रकम को कहीं छुपा भी सकता था और इतनी बड़ी रकम पुलिस के सामने सरेंडर भी नहीं करता । वहीं यह रकम हवाला की है तो किस को दी जा रही थी और यदि हवाला की नहीं है तो राजू कमरिया ने उस पर चोरी का इल्जाम क्यों लगाया ?और पंकज ने इन रुपयों की चोरी किस मकसद से की ऐसे सवालों की जांच के लिए पुलिस ने फ़ाइल अभी बंद नहीं की है । लोगों की जिज्ञासा अभी भी इस बात को लेकर है कि राजू कमरिया के यहां हुई चोरी का असली मकसद क्या रहा क्योंकि इस सवाल का जवाब अभी मिला नहीं है।
आपको बता दें कि चर्चित व्यापारी के कार्यालय से छह दिन पूर्व एक करोड़ की नकदी लेकर उनका नौकर भाग गया था। जिसकी शिकायत मिलनेक पर झांसी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है। पकड़े गये युवक के पास से 81 लाख से अधिक की नकदी, लेपटॉप और मोबाइल बरामद किया है। जहां एक ओर मालिक ने पकड़े गए युवक पर चोरी करने का आरोप लगाया था तो वहीं दूसरी ओर पकड़े गये युवक ने कैमरे के सामने न बोलते हुए बताया कि यह रकम हवाले की थी। जिसे वह एक स्थान से दूसरे पर देने जा रहा था। उसके मालिक ने ऐसा क्यों किया यह उसे पता नहीं हैं।
शहर कोतवाली अन्तर्गत डरुभौडेला निवासी राजेन्द्र अग्रवाल उर्फ राजू कमरिया चर्चित सर्राफा व्यापारी है। उनकी सर्राफे की दुकान पर पंकज सविता उर्फ धर्मप्रकाश नाम का युवक काम करता था। राजेन्द्र अग्रवाल का आरोप था कि 5 जून को मैनेजर कार्यालय में कोई मौजूद नहीं था तभी वहां रखे 1 करोड़ की नकदी मौका पाकर पंकज सविता लेकर भाग गया। राजेन्द्र अग्रवाल ने इसकी लिखित शिकायत थाने की पुलिस से की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उक्त नौकर की तलाश शुरु कर दी थी।
एसएसपी विनोद कुमार के निर्देश पर मामला दर्ज होने के बाद शहर कोतवाली/स्वॉट प्रभारी उमेश त्रिपाठी ने अपनी टीम के साथ उक्त नौकर की तलाश शुरु कर दी। तभी उन्हें जानकारी हुई कि अंजनी मंदिर के पास उक्त नौकर है। सूचना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस टीम बताये गये स्थान पर पहुंची। जहां से पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पकड़े गये युवक से तलाशी के दौरान 81 लाख 22 हजार 580 रुपए बरामद हुए है। पकड़े गये युवक को थाने लाया गया। जहां पूछतांछ में उसने अपना नाम पंकज सविता उर्फ धर्म प्रकाश निवासी मास्टर कालौनी बताया।