झाँसी- जनपद के बरुआसागर स्टेशन के नजदीक रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन से बाइक टकरा गई और फिर इंजन में फंस गई। गनीमत यह रही कि किसी प्रकार का बड़ा हादसा होने से बच गया। घटना की जानकारी मिलने पर हड़कंप मच गया मौके पर पहुंची आरपीएफ ने बाइक को किसी प्रकार इंजन से बाहर निकाला।
बताया जा रहा है कि खजुराहो से उदयपुर के लिए ट्रेन क्रमांक 19665 उदयपुर खजुराहो इंटरसिटी एक्सप्रेस जा रही थी। ट्रेन जब बरुआसागर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे क्रासिंग के नजदीक से गुजर रही थी।
ट्रेन के निकलते समय रेलवे की ओर से रेलवे क्रासिंग गेट को बंद कर दिया जाता है । रेलवे क्रासिंग का गेट बंद था। इसके बाद भी एक बाइक सवार नियमों को उल्लघंन करते हुए निकालने का प्रयास किया। तभी बाइक ट्रेन से टकरा गई और इंजन में फंस गई। जैसे ही बाइक इंजन में फंसी बाइक सवार युवक घबराकर भागे। वहां पर हड़कंप मच गया और लोगों की भीड़ जमा हो गई इसकी जानकारी मिलने पर जीआरपी मौके पर पहुंची।
यह देख ट्रेन इंजन का चालक गाड़ी को रोकता वह 500 मीटर तक चलती रहीं। इसकी सूचना मिलते ही आरपीएफ और अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाही की।