झांसी । आज शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई।
बताया जाता है कि तहसील मोठ क्षेत्र के थाना शाहजहांपुर अंतर्गत ग्राम वकुवॉ में निवासी रामसेवक रोज की तरह आज सुबह अपनी दुकान पर जा रहा था।
अचानक वह अर्थ के लिए के लिए लगाये तार से टकरा गया, जिससे विद्युत करंट की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने जब यह देखा तो उसके परिजनों को इसकी जानकारी देते हुए थाने की पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाही शुरु कर दी।
