Headlines

झाँसी कल्चरल सोसाइटी का ‘‘धूम मचाले धूम’’ कार्यक्रम मस्ती एवं हर्षोल्लास से मनाया गया रिपोर्ट: अनिल मौर्य

झाँसी कल्चरल सोसाइटी का ‘‘धूम मचाले धूम’’ कार्यक्रम मस्ती एवं हर्षोल्लास से मनाया गया
झाँसी। झाँसी कल्चरल सोसाइटी का ‘‘धूम मचाले धूम’’ कार्यक्रम आई.एम.ए. भवन में डा0 प्रताप सिंह के मुख्य आतिथ्य में माँ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर गणेश जी की वंदना के साथ प्रारम्भ हुआ।
कार्यक्रम के शुभारम्भ के पूर्व नवगठित बोर्ड के सदस्यों को उनके अधिकार एवं कर्त्तव्यों को बताते हुये जिम्मेदारी एवं दायित्व सौंपा गया। जिसमें संस्थापक अध्यक्ष, कुमार विपिन अग्रवाल, महामंत्री अमित कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष दिलीप सिंघल , कोषाध्यक्ष अशोक बिलगाईयां, मीडिया प्रभारी प्रेम प्रकाश अग्रवाल तथा संरक्षक माननीय रविकांत दुबे, पूर्व महापौर रामतीर्थ सिंघल, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम जी को बनाया गया.
कार्यक्रम में चयनित प्रतिभागियों ने सुरीले गीत प्रस्तुत कर प्रांगण में बैठे श्रोताओं की खूब तालियाँ बटोरी।
टाइटल सॉन्ग धूम मचाले धूम राजू राज. तोबा यह मतवाली चाल…. रविकांत द्विवेदी द्वारा एवं यह रेशमी जुल्फें…..राजकुमार पाल ने जानम देख लो मिट गई दूरियां……अभय अग्रवाल, मेरे जीवन साथी……अमित तिवारी, आज की रात दिल की..अजय सिंह सिसोदिया, डम डम डिगा डिगा विपिन अग्रवाल जी सहित 21 गायक कलाकारों ने सुरीले गानों से उपस्थित श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया | मुख्य अतिथि ने कहा कि इस तरह के कचरल कार्यक्रम के लिए संस्था की भूरी भूरी प्रसंशा की | इस अवसर पर झांसी कळचरल सोसाइटी समिति के संस्थापक अध्यक्ष कुमार विपिन अग्रवाल ने बताया कि कलाकारों को बिना किसी भेद भाव के स्टेज पर गायन का अवसर प्रदान किया जाता है जिससे वो अपनी प्रतिभा के माध्यम से नित नई उचाईयो को छू सके |
झाँसी कल्चरल सोसाइटी की परिकल्पना एवं उद्देश्य को रेखांकित करते हुये संस्थापक श्री अरूण भाटिया ने बताया कि आज समाज में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच इतने व्यस्त हो गए हैं कि लोग स्वयं की इच्छाओं का दमन कर रहें है, संस्था उनको प्रतिमाह एक सास्कृतिक मंच प्रदान कर रहा है ।
इस अवसर पर पूर्व CMO ललितपुर श्रीमती सविता दुबे, डॉ अनु निगम, अनिल मौर्या, आनंद सोनी,सुनील निगम, अभिषेक खरे, आयुषी अग्रवाल , संजीव अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, अनु भाटिया,इत्यादि उपस्थित रहें |
कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार व्यक्त कुमार विपिन अग्रवाल ने किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *