झाँसी। बीते दिनों हुई जोरदार बारिश का असर अभी देखने को मिल रहा है। जनपद के कई स्थानों से मकान और दीवार गिरने की खबर आ रही है आज नगर में परकोटे की दीवार गिर गई तो वहीं बबीना में दो मंजिला इमारत धराशाही हो गई।
बबीना थाना क्षेत्र में भारी बारिश के कारण एक दो मंजिला इमारत गिर गई। जिससे घर में रखा सामान दबकर क्षेतिग्रस्त हो गया है। हालांकि इस दौरान किसी प्रकार जनहानि नहीं है।
बबीना थाना क्षेत्र में जैन मंदिर के नजदीक पट्टू जैन का दो मंजिला मकान है। रात्रि मेें हुई बारिश से उसका मकान गिर गया। मकान गिरने से घर में रखा सामान क्षतिग्रस्त हो गया। इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी गई।
उन्नाव गेट अंदर और बरुआसागर कस्बे में नजर आये। जहां उन्नाव गेट अंदर गेट की दीवार गिरी है तो वहीं दूसरी ओर बरुआसागर में एक मकान गिर गया।