झांसी-चिरगांव थाना क्षेत्र में सवारी बस और ट्रक की टक्कर हो गई। जिससे बस पलट गई। बस पलटने से उसमे सवार कई लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बस से निकालकर उपचार के लिए मेडिकल कालेज भेजा है।
झांसी से सवारियों को एक प्राईवेट बस समथर की ओर जा रही थी। बस जब चिरगांव थानान्तर्गत ग्राम करगुवां के पास पहुंची तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने बस में टक्कर मार दी। जिससे चालक का बस से संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई।
बस पलटने से उसमें सवार लोग घायल हो गये। राहगीरों ने इसकी सूचना थाने की पुलिस को दीं पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निकालकर उपचार के लिए मेडिकल कालेज भेज दिया। है।