झाँसी। मेयर राम तीर्थ सिंघल आज अपने कुनबे के साथ सर्राफा बाजार पहुँचे। जितनी उनके साथ भीड़ थी, उतने ही लोगों से मुलाकात हुई। हर दिल को जीतने की कोशिश में पहली प्रथमिकता बीजेपी प्रत्याशी अनुराग शर्मा के लिए वोट मांगना रहा।
सहज, सरल स्वभाव के मेयर रामथीर्थ भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनुराग शर्मा के लिए रात दिन एक किए हुए हैं । झांसी में प्रचार अभियान में पूरी ताकत झोंक रहे राम जी की सक्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सुबह की शुरुआत वह सोशल मीडिया पर अपने संदेश से करते हैं कि आज वह किस क्षेत्र में प्रचार के लिए जाएंगे।
पूरा दिन बिना थके और बिना रुके अर्जुन की तरह मछली की आंख पर निगाह लगाए महापौर जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं ।।आज उन्होंने सराफा बाजार व अन्य स्थानों पर प्रचार के लिए लोगों से मुलाकात की।
कर्मठता के साथ उनके प्रचार का तरीका अनूठा है । वह नारेबाजी और शोर शराबा से इतर लोगों से सीधे बात कर रहे हैं । मलिन बस्तियों से लेकर दुकानदारों के बीच संवाद की स्थिति को बिना किसी भेदभाव के करते हुए मेयर का यह अंदाज लोगों के दिलों में उतरता प्रतीत हो रहा है ।
हालांकि अभी यह कहना मुश्किल है कि महापौर के प्रयास कितने सार्थक होंगे , लेकिन जिस तन्मयता के साथ महापौर अपनी निष्ठा और कर्तव्य का प्रदर्शन कर रहे हैं , वह दूसरे पदाधिकारियों को नसीहत देने वाला जरूर है।