मऊरानीपुर। यहां के ग्राम बमोरी सुहागी में मजदूरी करने गए एक व्यक्ति की कुएं में गिरने से मौत हो गई । जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । मामला हत्या और आत्महत्या के बीच उलझ गया है।
मऊरानीपुर थानान्तर्गत बम्हौरी सुहागी में 50 वर्षीय बाबूलाल कुशवाहा रहता था। बाबूलाल के परिजनों ने बताया कि गांव का ही एक व्यक्ति उन्हें अपने कुएं में लगे जंगली पेड़ पौधों को काटने के लिए अपने साथ ले गया था। जिस पर घर वालों ने उसे काफी रोका। लेकिन लगातार तीन दिन से कुएं में काम करवाने के लिए बाबूलाल को अपने साथ आने के लिए प्रयासरत था। आज किसी तरह वह बाबूलाल को अपने कुएं पर ले गया। जहां कुएं में गिरने से बाबूलाल की मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुएं में से बाबूलाल के शव को निकालकर कुछ लोग चारपाई पर रखकर कहीं ले जा रहे थे।
तब जाकर घर वालों को इसका पता लगा कि बाबूलाल की मौत हो गई है। इस पर पूरे गांव में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी रानीपुर, कोतवाली प्रभारी मऊरानीपुर, क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंच गये। घटना की जानकारी कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स