झांसी। ध्यानचंद स्टेडियम के सामने बने पंचतंत्र पार्क दर्दनाक हादसा हो गया । यहां एक युवक की करंट के चपेट में आने से मौत हो गई युवक पार्क में लगी खिलौने गाड़ी में बैठा था।
बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के रायबरेली में रहने वाला 30 वर्षीय राहुल भट्ट बरौदा में स्थित एक प्राईवेट कम्पनी में इंजीनियर के पद पर कार्यर्त है। राहुल भट्ट की झांसी में सुसराल है। राहुल के भाई दीपक के अनुसार पिछले दिनों झांसी में शादी थी। जिसमें शामिल होने के लिए राहुल परिवार के साथ आया हुआ था। विगत शाम वह परिवार के साथ झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में स्थित पंचतत्र पार्क घूमने गया हुआ था।
दीपक का आरोप है कि पार्क में घूमते समय उसका भाई राहुल टॉय ट्रेन के पास खड़ा हो गया, तभी उसमें करंट दौड़ गया, जिससे वहां हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में परिजन उसे उपचार के लिए प्राईवेट अस्पताल ले गये। जहां हालत गम्भीर होने पर उसे मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।
मेडिकल मे उसकी मौत हो गई। इस मामले में पार्क के मैनेजर ने इस आरोप को गलत बताया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
