झांसी । बबीना थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद जमकर फायरिंग हुई इसमें कुछ लोग घायल हो गए हैं। स्थिति तनावपूर्ण है । सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
झांसी जिले के बबीना थानान्तर्गत ग्राम रसोई में दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश चल रही है। आज उनमें किसी बात को लेकर फिर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि उनमें गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरु कर दी।
देखते ही देखते ही मामला बढ़ गया और उनमें फायरिंग होने लगी। गोलियां की तड़तड़ाहट से अफरा-तफरी मच गई। गोली लगने से चार लोग घायल हो गये। सूचना पर पुलिस पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद स्थिति को नियंत्रण करने का प्रयास शुरु किया।
