Headlines

झाँसी-कौन सी मांग को लेकर डीएम के पास पहुंचे यह लोग

झाँसी सन्देश मानव समाज सेवी संस्था के पदाधिकारी व महिलाओं ने मुख्यमंत्री के नाम 5 सूत्रीय मांग पत्र जिला अधिकारी को दिया। ज्ञापन में दलित पिछडो अल्पसंख्यको की कई सालों से विधवा पेंशन विकलांग पेंशन बेरोजगारी भत्ता दो बरस से गरीबो को नही मिल रहा है।
वह भुकमरी की कगार पर है एवं झाँसी शहर में लगातार विधुत कटौती बढ़ती जा रही है कटौती को बंद किया जाये व दिल्ली सरकार की तर्ज पर प्रति यूनिट निर्धारित किये जायें नगर निगम द्वारा बढ़ते हाउ टेक्स को रोका जाए वार्ड नं 33,54,14,4, में भारी बीमारी फैलने का ख़तरा है सफ़ाई व्यवस्था चरमराई हुई है नाली एपेक्स रोड उखड़े हुए है एवं निर्वाचन अधिकारी व बी एल ओ को घर घर भेज कर निर्वाचन सूची सही रूप से तैयार की जाए ।
सरकारी योजनाओं का कैम्प के माध्यम से आदि समस्याओं का हल किया जाए समस्याओं की आदि प्रमुख मांगे रही। प्रतिनिधि मंडल में संस्थापक मो0 कलाम कुरैशी, अध्यक्ष मो0 शरीफ खान, महासचिव बब्लू आज़ाद, उपाध्यक्ष संजय जैन,शहर काजी डा कमील साहब रोहित, जावेद अंसारी, गणेश, असीम,विशाल ,सलमा बेगम,आसमा,रुकसाना, आबीदा, फखरुंन, जमीला,मुजस्सर, रसीदा मुन्नी ,आमना, नूरी,खुर्सीदा,मोहित झा, बसीम,सूरज,महमुदा भिस्ती इकबाल, महेंद्र, शफीक, विक्रम सिंह, खालिद,ब्रजकिशोर, कामिल, अजय,रमीज मंसूरी, खेमचंद ,निजामुद्दीन, हसीना,रामबती, उजमा,विमला आदि सैकड़ों लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *