Headlines

झाँसी- क्या बुंदेलियो के आंदोलन से डर रही है सरकार? रिपोर्ट- देवेंद्र एवं रोहित

झांसी। आज बुन्देलखण्ड संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में आज 11वें दिन बुन्देलखण्ड विकास सेना के साथी सत्याग्रह पर बैठे।
बुन्देलखण्ड विकास सेना के जिला कमाण्डेन्ट जितेन्द्र भदौरिया ने कहा कि बुन्देलखण्ड का युवा यह भली भांति समझ गया है कि बिना राज्य बने ना ही उसे नौकरी मिलेगी न व्यापार। राज्य निर्माण के द्वारा ही उसका भविष्य निर्भर करेगा इसलिये आज इतनी बड़ी संख्या में युवा सत्याग्रह पर आकर बैठे है। भदौरिया ने कहा कि जब-जब युवाओं ने अगड़ाई ली है तख्त और ताज डोले है। समय रहते यदि यह सरकार बुन्देलखण्ड राज्य नही बनायेगी तो अब इनके जाने की बारी है।
बुन्देलखण्ड विकास सेना के मण्डल प्रभारी जगमोहन बड़ौनिया ने कहा कि हमारा इतिहास संघर्षाे का रहा है। बुन्देलखण्ड विकास सेना संयुक्त मोर्चा के साथ आखिरी सांस तक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के लिये संघर्ष करेगी। उन्होने कहा कि जब संयुक्त मोर्चा यह बता देगा कि किस दिन किस केन्द्रीय मंत्री के सामने लेटना है, काले झण्डे दिखाना है, घेराव करना है तो विकास सेना सबसे आगे खड़ी आयेगी।
कार्यक्रम समनव्यक व बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय ने कहा कि बुन्देलखण्ड वासियों ने लम्बी लड़ाई के लिये कमर कसी ह ैअब संधर्ष आर और पार का
होगा।
बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा के महामंत्री दिनेश भार्गव एवं बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा प्रवक्ता रघुराज शर्मा ने कहा कि सरकार सत्याग्रह से डर कर सत्याग्रहियों का उत्पीड़न करने लगी है। जो बर्दास्त नही किया जा सकेगा। सरकार की मंशा आन्दोलन को कमजोर करने की है जिसे सहन नही किया जायेगा।
आज भारत बन्द के समर्थन में बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा, बुन्दलेखण्ड मुक्ति मोर्चा, बुन्देलखण्ड क्रांति दल, बुन्देलखण्ड विकास सेना, बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण सेना के लोग टोलियों में व्यापारियों का साथ देने के लिये बाजार बन्द कराते हुये देखे गये।
कार्यक्रम को हनीफ खान पत्रकार प्रदेश प्रभारी उ0प्र0 बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण सेना, वरूण अग्रवाल, उत्कर्ष साहू, सत्येन्द्र बघेल, अनिल बबेले, सागर शुक्ला, जी0आर0 राजपूत एडवोकेट, अखिलेश गुप्ता, नरेश वर्मा, बृजेश राय, गोविन्द सोनकर, रामगुप्ता, जयश्री सेन, आदि ने सभा को सम्बोधित किया।
संचालन अध्यक्ष टण्डन रोड व्यापार मण्डल पंकज शुक्ला ने किया व अन्त में युवा व्यापारी नेता मनीष रावत ने सबका आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *