झाँसी। पानी के लिए बबीना विधानसभा क्षेत्र के लोग परेशान हैं उनकी परेशानी को समझते हुए विधायक राजीव सिंह पारीछा ने सरकार को पत्र लिखा है । उन्होंने क्षेत्र में पानी की समस्या दूर करने के लिए गुहार लगाई है । हालांकि उन्होंने अधिकारियों की अनदेखी को भी निशाने पर लिया है।
विधायक राजीव सिंह पारीछा ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर बताया कि उनके विधानसभा में अधिकांश इलाके पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। कुआं, हैंडपम्प और प्राकृतिक जल स्रोत सूख चुके हैं। वर्तमान में हालत काफी खराब हैं, जानवरों को पीने के लिए पानी नहीं है। गांव की बहन-बेटियों को किलोमीटरों पानी की तलाश के लिए जाना पड़ता है।
इसके बाद भी प्रशासन ने इस बार अभी तक पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया है। जिससे यह समस्या दिन प्रतिदिन भीषण होती जा रही है। बबीना विधायक ने जिलाधिकारी से इस समस्या से निजात दिलाने के लिए पानी के टैंकरों की व्यवस्था करने की मांग की।