झांसी. बड़ागांव थाना क्षेत्र के गोरामछिया में कई क्रेशर और पत्थर की खदानें हैं. जिनमें सैकड़ों मजदूर काम करते हैं। शुक्रवार को विस्फोट के वक्त कुछ पत्थर उछले और दो मजदूर उसकी चपेट में आ गए। जिससे मजदूरों की मौत हो गई घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा. मृतक के परिजनों द्वारा खदान मालिक के खिलाफ मुकदमे तहरीर दी गई है।
पत्थर की खदान में ब्लास्टिंग कर पत्थर तोड़ा जाता है. एसएसपी डॉ ओपी सिंह ने बताया कि गोरामछिया में पत्थर खदान में ब्लास्टिंग की जा रही थी. जिसमें पत्थर उछलने से 2 मजदूर घायल हो गए. बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. खदान मालिक का नाम मोहर सिंह बताया जा रहा है.जिसके खिलाफ मृतक के परिजनों ने तहरीर दी है.
घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि छपरा निवासी राजीव और मिथुन कटाई कर रहे थे, इसी दरम्यान अंधेरा होने के कारण बारूद वाले पत्थर में कटाई करने लगे और विस्फोट हो गया। जिसमे दोनो की मौके पर ही मौत हो गयी। हालांकि किसके दावों में कितनी सच्चाई है यह जल्द ही पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में सामने आ जाएगा।