Headlines

झाँसी-खाटू जी के चरणों में मेयर रामतीर्थ सिंघल का अभिवादन, रिपोर्ट-देवेन्द्र, रोहित, सत्येंद्र

झाँसी। होली में रंग गुलाल उड़े और जमकर मस्ती हुई ।नगर में होली मिलन समारोह की धूम है । कहीं धार्मिक माहौल में भजन की गूंज सुनाई दे रही है , तो कहीं गीतों में होली की राग भरी मस्ती आनंदित कर रही है ।

ऐसे ही एक धार्मिक आयोजन में श्याम खाटू जी को नमन करते हुए महापौर रामतीर्थ सिंघल रंग भरे माहौल को अपने अंदर भक्ति के ज्वार में परिवर्तित कर जमकर नाचे और सभी की वाहवाही लूटी।

सौभ्य, सुशील और दूरदर्शी सोच को प्रदर्शित करने वाले महापौर रामतीर्थ सिंघल आज नगर में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचे । खाटू श्याम जी को समर्पित यह आयोजन होली के पावन अवसर पर आयोजित किया गया था ।

समारोह में जब खाटू श्याम जी के भक्ति भरे तराने माहौल में गूंजे तो महापौर खुद को रोक नहीं सके। बस भक्ति भरे गानों में जमकर थिरके उन्होंने लोगों को भक्ति भाव में समाहित करने के लिए प्रोत्साहित भी किया । आज महापौर अलग ही अंदाज में नजर आ रहे थे। उनका भक्ति भाव में उमंग होकर नृत्य करना सभी को पसंद आया।

आपको बता दें कि बीते दिनों बीकेडी में आयोजित रामकथा में नगर विधायक रवि शर्मा भी भक्ति गीतों पर जमकर थिरके थे। जनप्रतिनिधियों के अंदर श्रद्धा भाव के इस अंदाज को जनता यदा कदा ही देख पाती है ।

लोगों का कहना है कि हमारे जनप्रतिनिधि धर्म-कर्म और जनहित के कार्यों को इसी दृढ़ता के साथ करते रहे, तो झांसी विकास के रास्ते पर कभी रुकेगी नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *