झाँसी- गठबंधन की भीड़ ने उड़ाई भाजपा की नींद, गठबंधन का पलड़ा भारी?

झाँसी। लोकसभा चुनाव के लिए झांसी सीट पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जीआईसी मैदान पर चुनावी सभा की । इस सभा में जिस तरह से भीड़ उमड़ी उसने भारतीय जनता पार्टी के खेमे में हलचल मचा दी है।

चिलचिलाती धूप में हजारों समर्थकों की मौजूदगी इस बात का संकेत है कि झांसी सीट पर गठबंधन के प्रत्याशी कड़ी चुनौती दे रहे हैं। इसका सीधा असर भारतीय जनता पार्टी पर देखने को मिल रहा है ।

यही कारण है कि झांसी में प्रचार को चरम पर पहुंचाने के लिए आज भाजपाइयों ने पूरी ताकत झोंकने का फैसला किया है । दोपहर में पूरे कुनबे के साथ पार्टी प्रत्याशी अनुराग शर्मा अपनी धमक दिखाएंगे हालांकि पार्टी के अंदर जिस तरह से गतिविधियां संचालित हो रहे हैं उसने भाजपा प्रत्याशी के चुनावी माहौल को अफरा-तफरी में लपेट कर रखा है ।

मंडल अध्यक्षों से लेकर बड़े पदाधिकारियों के जनसंपर्क मे गायब होने की खबरों ने बड़े पदाधिकारियों को टेंशन में डाल रखा है।

अनुराग शर्मा के चुनावी प्रचार का माहौल अंतिम चरण में अफरा-तफरी में फस गया है। इस बात के संकेत विधायकों और महापौर खेमे में कार्यकर्ताओं के शिकायतों के सिलसिले से देखा जा सकता है ।

हालांकि दोनों की ओर से कार्यकर्ताओं और समर्थकों को इस बात की समझाइश देने की कोशिश की गई कि बड़े अभियान में कमियों को ना देखते हुए जीत के लिए जुटे , लेकिन नाराज और उपेक्षा के शिकार कार्यकर्ताओं ने दोनों ही माननीय को खूब खरी-खोटी सुनाई ।

बरहाल चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में जिस तरह से गठबंधन प्रत्याशी ने अपनी धमक दिखाई है उसने भारतीय जनता पार्टी के सामने यह सवाल खड़ा कर दिया है की केवल शहर में प्रचार क्या जीत का आधार बन सकेगा?

हालात कड़े मुकाबले के बीच फंस गए हैं । ऐसे में ऊंट किस करवट बैठेगा यह देखना दिलचस्प होगा । कल की अखिलेश यादव की जनसभा के बाद यह माना जा रहा है कि फिलहाल गठबंधन का पलड़ा भारी नजर आ रहा है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *